Maa
मां क्या होती है ये सबको समझाना चाहूंगा।
मेरी मां जन्नत का फूल है ,
मेरी मां जन्नत का फूल है ,
माफ़ कर देती वो मेरी सारी भूल है,
मेरी मां सुरीले संगीत की सरगम है,
मेरे दिल के घाव की मरहम है।
मेरी गलतियों पर मुझे बहुत डांटा है ,
मेरी गलतियों पर मुझे बहुत डांटा है ,
लेकिन मेरे परेशान होने पर मेरा दुख भी सबसे ज्यादा आप ही ने बांटा है।
मेरे लिए दुनिया की सारी जायदाद बेकार है,
मेरा दिल तो बस आपकी एक मुस्कान के लिए बेकरार है।
चाहे जितना भी बाहर का स्वादिष्ट खाना खा लूं,
चाहे जितना भी बाहर का स्वादिष्ट खाना खा लूं,
आज भी सबसे ज्यादा पसंद है आप के हांत के बनाए आलू।
मेरी पसंद और नापसंद मुझसे ज्यादा तुझे पता है
मेरी पसंद और नापसंद मुझसे ज्यादा तुझे पता है
में अपना प्यार तुझे दिखा ना पाया बस इतनी सी की खता है।
कई बार बोला होगा मैंने तुझसे झूठ ,
कई बार बोला होगा मैंने तुझसे झूठ ,
नियत बुरी नहीं सिर्फ डर था कि तू कहीं ना जाए मुझसे रूठ,
तेरी जादू वाली झप्पी वो प्यार वाली पप्पी ,
तेरी जादू वाली झप्पी वो प्यार वाली पप्पी ,
मिटा देती है मेरी सारी थकान वो आज भी।
कई बार हो जाती है हमारी खत्ती मीठी अनबन,
कई बार हो जाती है हमारी खत्ती मीठी अनबन,
लेकिन सच तो यही है कि मैं कछ नहीं हूं तेरे बिन,
तू है किचेन की प्यारी सी जीनी,
जिसने मेरी निराशा है हमेशा छीनी।
आपकी मेहनत का कभी एहसास नहीं हुआ
आपकी मेहनत का कभी एहसास नहीं हुआ
आप खुश रहो बस खुदा से है इत्ती सी दुआ ।
बस खुदा से है इत्ती सी दुआ ।
#ut
Comments
Post a Comment